जन्मदेने वाली स्त्री अपवित्र और उससे जन्म लेने वाला पुरुष पवित्र कैसे
स्री की कोंख में 9 महिना मुफ्त खाने वाला
पोषण लेने वाला पुरुष बच्चा बाहर आते ही पवित्र बन जाता है और जन्म देने वाली स्री अपवित्र
धर्मगुरु पंडिट पादरी मौलाना पवित्र होते है लेकिन उनकी माता नही
जिनके प्रवेस करने से धर्मस्थल दूषित होता है
लानत है ऐसी धर्म की सामाजिक व्यवस्था पर
माँ जग जननी की जय हो