यदि कोई आपको पर्सनल या ग्रुप में ऐसा मेसेज भेजे जिसमे लिखा हो कि अमुक मेसेज फारवर्ड करने पर लक्ष्मी की कृपा मिलेगी या किसी अन्य देवी देवता की कृपा मिलेगी,
यदि कोई आपको पर्सनल या ग्रुप में ऐसा मेसेज भेजे जिसमे लिखा हो कि *अमुक मेसेज फारवर्ड करने पर लक्ष्मी की कृपा मिलेगी या किसी अन्य देवी देवता की कृपा मिलेगी*,
तो रिप्लाई में 🍪 “रोटी” के साथ यह लिखकर भेज दें कि यह मैसेज फारवर्ड करने पर आपका पेट स्वतः भर जाएगा। और भविष्य में कभी किचन में खाना-पकाना नहीं पड़ेगा, दांतो को और आंतों को भोजन पचाना नहीं पड़ेगा, इसे कमाने के लिए मेहनत भी नहीं करनी पड़ेगी।
बस “रोटी” वाला मेसेज फारवर्ड करते चले पेट स्वतः भर जाएगा ठीक वैसे ही जैसे मैसेज फारवर्ड करने पर कृपा मिल जाती है।
#श्वेता #DIYA