रक्षाबंधन की शुभकामनाएं

रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं

जिनके हाथ लोगों की मदद को,
सतत बढ़ रहे,
जिनके कदम लोकहित,
सतत मीलों चल रहे।

ऐसे भाईयों की कलाईयों में,
राखी बांधना है एक सौभाग्य।

जो युगपिड़ा शमन हेतु,
नित सत्प्रयास कर रहे ,
जो टूटे मन में सद्चिन्तन दे,
जीने की एक आस भर रहे,

ऐसे भाईयों की कलाईयों में,
राखी बांधना है एक सौभाग्य।

जो राष्ट्र प्रहरी बनकर,
आंधी तूफ़ान औऱ गोलाबारी सह रहे,
देश की सीमा की सुरक्षा में,
अपना जीवन न्यौछावर कर रहे,

ऐसे भाईयों की कलाईयों में,
राखी बांधना है एक सौभाग्य।

जो जन जन में देवत्व जगा रहे,
जो मन मन में राष्ट्र सेवा भाव जगा रहे,
जो प्रकाश के सिपाही बनकर,
युगनिर्माण में अपनी अहम भूमिका निभा रहे,

ऐसे भाईयों की कलाईयों में,
राखी बांधना है एक सौभाग्य।

जो नशामुक्ति अभियान सर्वत्र चला रहे,
युवाओं को नशे के दलदल से उबार रहे,
जो वृक्षारोपण से धरती को हरी चुनर ओढा रहे,
जलस्रोतो की सफ़ाई का अभियान चला रहे,

ऐसे वीर भाईयों की, कलाईयों में,
राखी बांधना है एक परम् सौभाग्य।

🙏🏻सभी भाइयों को रक्षाबंधन की  बहुत बहुत शुभकामनाएं

श्वेता चक्रवर्ती
डिवाइन इंडिया यूथ असोसिएशन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *