5 दिनों की सृजन शक्ति हेतु सर्विसिंग छुट्टी के दौरान क्या स्थूल माला लेके जप कर सकते हैं
उत्तर – नहीं, स्थूल जप माला द्वारा नहीं करना चाहिए।
स्त्रियाँ सदा सर्वदा पवित्र होती है, प्रकृति के बाद सृजन केवल स्त्री ही करने में सक्षम होती है।
बड़ी जिम्मेदारी सृजन की उठाने के लिए शरीर को तैयारी और एक्स्ट्रा पॉवर की जरूरत होती है। इसलिए जगदम्बा प्रकृति अपनी जूनियर शक्ति स्त्री से 5 दिनों के लिए कनेक्ट होती है।
मोबाईल चार्जिंग के दौरान फोन उठाकर बात नहीं करना चाहिए, उसी तरह सृजन शक्ति की चार्जिंग 5 दिनों के दौरान स्थूल साधना नहीं करनी चाहिए। सारी मांसपेशियां ढीली होती हैं, जो साधना की स्थूल शक्ति हेतु उपयुक्त नहीं होती।
अतः जब कोई अनुष्ठान कर रहे हों, तो स्त्री का प्री अप्रूव्ड(पहले से स्विकृत) छुट्टी और लोन मिलना तय होता है।
तो उतने दिन का साधनात्मक लोन उसे मिल जाता है, अतः उसे छुट्टी खत्म होने के बाद उतना जप करके मां जगदम्बा प्रकृति को लौटाना होता है।
श्वेता चक्रवर्ती
डिवाइन इंडिया यूथ असोसिएशन