श्रद्धेया शैल जीजी के जन्मदिन की बधाई

स्नेह प्यार से भरी माँ,
तुम मीठा सागर हो,
ममता के आंचल से बनी,
तुम एक बादल हो।

तुम ही ज्ञान गंगा,
तुम ही पवित्र यमुना हो,
तुम गीता जयंती के दिन जन्मी,
हमारी श्रद्धेया बहना हो।

युगऋषि की,
प्रखरता की झलक तुम हो,
माँ भगवती की,
सजल श्रद्धा का निर्झर तुम हो।

गायत्री परिवार जिससे बंधा,
वो स्नेह डोरी तुम हो,
गायत्री परिवार जिससे सम्हला,
वो मीठी बोली तुम हो।

स्नेहसलिला माँ,
आनन्दमयी तुम हो,
करुणा की साग़र माँ,
ममतामयी तुम हो,

जन्मदिन की तुम्हारे हम सबको बधाई है,
तुम्हारा जन्म सबके लिए शुभ फलदाई है।
*श्वेता* तुम्हारे चरणों में नमन करती है,
तुम्हारी कृपा दृष्टि की सदा आस रखती है।

श्वेता चक्रवर्ती
डिवाइन इंडिया यूथ असोसिएशन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *