वेलेंटाइन – सेलेब्रेशन

आज युवाओं को चाहिए,
प्रेम बिना बन्धन का,
और बिना जिम्मेदारी का,
मौज मस्ती और पार्टी,
बिना किसी बाधा का,
पाश्चात्य का अंधानुकरण,
सोशल सिक्योरिटी नम्बर के बिना ,
विकसित देश की नकल,
आर्थिक मजबूती के बिना।

प्रेम में आस्था संकट उतपन्न हो गया है, शारीरिक भूख मिटाने को प्रेम की संज्ञा मिल गयी है।

त्याग- सेवा- सहकारिता- जिम्मेदारी उठाना यह प्रेम के वृक्ष की जड़ थी, जिसकी छांव में पूरा जीवन आनन्द से बीतता था। अब यह जड़ ही खोखली हो गयी है। भावनात्मक जुड़ाव और आत्मियता का सर्वथा अभाव हो गया है। गृहस्थी की नींव हिल गयी है।

*प्रेम से गोद मे लिया 10 किलो का बच्चा माता-पिता को भार नहीं लगता, लेक़िन बिना प्रेम के 10 किलो का अन्य सामान भार लगता है। प्रेम किसी से होगा तो विवाह का यह बन्धन, जिम्मेदारी और एडजस्टमेंट भार नहीं लगेगा। प्रेम के अभाव में यही भार स्वरूप हो जाएगा।*

*जो लोग लिव इन रिलेशनशिप की डिमांड करते है और विवाह से बचते है वो वास्तव में प्रेम नहीं करते, केवल शारीरिक इच्छाओं की पूर्ति का माध्यम तलाशते है, वेश्यालय जाने में खर्च अधिक है, उससे कम पैसों में लिवइन उपलब्ध हो जाता है। मन भर जाए तो छोड़ दो कोई कानून या सामाजिक उत्तरदायित्व नहीं है।*

*हम वेलेंटाइन के विरोध में नहीं है, लेकिन इसके परिणाम से चिंतित जरूर है*।

भारतीय लड़कियां विदेशों की तरह सुरक्षित नहीं है, न ही उन्हें सामाजिक सुरक्षा, अधिकार और सम्मान विदेशों की तरह प्राप्त है।

नकल + अक्ल = सफ़ल
नकल + बिना अक्ल = असफ़ल

एक लड़की की लिव इन रिलेशनशिप और कुँवारी मां बनना विदेशों में सामाजिक रूप से स्वीकार्य है। लेकिन भारत मे मान्यता है ही नहीं। तो विदेशों में लड़कियां कुँवारी मां बनने पर गर्भपात नहीं करवाती, और दूसरा और तीसरा जीवनसाथी प्राप्त करने में उन्हें कोई प्रॉब्लम नहीं होती। अनन्त रिश्ते जीवन के किसी भी उम्र में बनाना सम्भव है। नाजायज़ बच्चों का भार सरकारी संस्थाएं उठाती है उन बच्चों को पिता के नाम की जरूरत नहीं होती।

भारतीय पाश्चत्य प्रभावित मॉडर्न लड़के, धोबी के कुत्तों की तरह न घर के होते हैं न घाट के। दूसरी लड़कियों के चरित्र में दाग लगाने को बेताब होते हैं।लेकिन अपनी माँ,बेटी, बहन और पत्नी दूध से धुले चरित्र वाली बेदाग़ चाहिए। गर्लफ्रेंड हॉट चाहिए लेकिन पत्नी चरित्र की साफ़ चाहिए।

ऐसे में वर्तमान के वेलेंटाइन मज़ा बाद में भारतीय लड़कियों को बहुत भारी पड़ता है।

विदेशों में जनसंख्या कम है और क्षेत्रफल ज्यादा, रोज़गार के अवसर ज़्यादा है। भारत मे क्षेत्रफल कम और रोजगार के अवसर अत्यंत कम हैं।

ऐसे में प्रति व्यक्ति आय और संसाधन जीने खाने के लिए 7 गुना विदेशियों से कम हैं।

पाश्चत्य की नकल करने से पहले अपनी जीवन निर्वहन की योग्यता पर विचार करें, जिससे आप प्रेम कर रहे हो क्या वो हम सफर बनने योग्य है भी या नहीं। जो वादे आप कर रहे हो वो निभाने की योग्यता खुद में है या नहीं। स्वयं पहले आर्थिक, मानसिक, आध्यात्मिक और सामाजिक रूप से योग्य बने तब ही प्रेम बन्धन में बंधे।

वेलेंटाइन मनाने जाने से पूर्व, rethink mode में बैठे, जीवन को प्लान करें। पूरी जिंदगी के आनन्द प्राप्ति का प्लान करें। किसी के बहकावे में न आयें। स्वयं की जिंदगी की प्रॉपर प्लानिंग करें।जो जीव आपके गर्भ से जन्म ले या जिस जीव के पिता आप हों उसे बेमौत मरना न पड़े। स्वयं की संतान के हत्यारे और जीव हत्या का कारण आप न बनें। प्रेम जिम्मेदारी से करें।

श्वेता चक्रवर्ती
डिवाइन इंडिया यूथ असोसिएशन

किसी को बुरा लगा हो तो क्षमा करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *