प्रश्न – धरती में सुख कैसे पाएं
अपनी अपनी ख़ुशी पति-पत्नी ढूंढेगे तो कलह होगी, पति-पत्नी एक दूसरे की ख़ुशी ढूंढेगे तो आनंदमय जीवन और धरती का स्वर्ग पाएंगे।
अपनी ख़ुशी आत्मा ढूंढेगी तो कष्ट और पीड़ा में होगी, परमात्मा की ख़ुशी ढूंढेगी तो परमानन्द पायेगी।
शिष्य मिशन में अपनी ख़ुशी तलाशेगा तो कलह और कष्ट पायेगा , गुरु की ख़ुशी तलाशेगा तो बड़े से बड़ा काम सहज कर पायेगा, परमानन्द पायेगा।