जन्मदिन गीत – तुम्हें जन्मदिन की बधाई बधाई,

तुम्हें जन्मदिन की बधाई बधाई,

यही बात इन दीपकों ने बताई।।

किया जो इन पंचतत्वों का पूजन,

इन्ही पंच तत्वों से बना  तन,

अरे! देव दुर्लभ मिला है यह जीवन,

नहीं भोग में तपे यह देह पावन,

यही बात इन दीपकों ने बताई।।

हरेक वर्ष के दीप तुमने जलाए,

तुम्हारा ये जीवन यूँ ही जगमगाये,

स्वयं यह प्रकाशित अंधेरा मिटाए,

भटकते हुओं को यह राह दिखाए,

यही बात इन दीपकों ने बताई।।

नहीं देह तुम हो अमर आत्मा,

नहीं स्वार्थी जीव विश्वात्मा हो,

अधम हो नहीं तुम दिव्य दिव्यात्मा हो,

अगर सोच लो तो परमात्मा हो,

हो स्वामी अरे मत करो सेवकाई।

सुमन सा सुगंधित रहो मुस्कुराओ,

यह जीवन सुमन देवता को चढ़ाओ,

जियो लोकहित और आशीष पाओ,

जीवेम शरदः शतम व्रत निभाओ,

इसी वास्ते पुष्पांजलि चढ़ाई।

यही बात इन दीपकों ने बताई।

तुम्हें जन्मदिन की बधाई बधाई।।

[11/20, 7:34 AM] Sweta – awgpggn.blogspot: जन्मदिन पर सभी हम मिले है,

देखो खुशियों के गुलशन खिले हैं।

नवसुमन से सुगंधित रहो तुम,

मुस्कुराते सदा ही रहो तुम,

जैसे तारे गगन में खिले हैं।

ज्यो बहे पुण्य गंगा की धारा,

त्यों रहे श्रेष्ठ जीवन तुम्हारा,

मां की ममता में हम सब पले है।

सभी मिल करके देते बधाई,

सदा जीवन रहे हर्षदायी,

दीप जीवन के जगमग जले हैं।

दिव्य जीवन बने देवता सा,

स्वर्ग सा हो समय इस धरा का,

सूत्र गुरु के हमें प्रिय मिले हैं।

जन्मदिन पर सभी हम मिले है,

देखो खुशियों के गुलशन खिले हैं।

[11/20, 7:37 AM] Sweta – awgpggn.blogspot: प्यारे पापाजी जी,

 गुरूदेव से आपके शुभ जन्मदिन पर यही प्रार्थना है कि आपकी चेतना को उच्च शिखर पर ले जाये, आपको जीवन को साक्षी भाव से देखने की क्षमता मिले, उच्च मनोबल और दृढ़ संकल्प बल मिले, योगियों सी अंतर्दृष्टि मिले यही गुरूदेव माता जी से प्रार्थना है। संसार मे रहकर भी कमल के फूल की तरह संसार से ऊपर उठने की क्षमता मिले यही प्रार्थना है। यज्ञमय उज्ज्वल भविष्य आपका हो यही प्रार्थना है। मन में सुकून और हिमालय सी शांति मिले, हृदय में भक्ति सागर मिले, भावसम्वेदना की गंगोत्री बहे।

सुरदुर्लभ भक्ति मिले, सुरदुर्लभ ज्ञान मिले।

जन्मदिन की हार्दिक शुभ कामनाएँ

भवन कैसे भूल जाये अपनी नींव को,

जिस नींव पर खड़ा वो मुस्कुरा रहा है।

वो खड़ा है क्योंकि…

कोई मौन समर्थन बिन बाहर दिखे दे रहा है।

आप वो शक्ति हो जो हम सब की नींव हो, प्रत्येक कामयाब व्यक्ति के पीछे उसके मातापिता का प्यार आशीर्वाद त्याग समर्पण और तप लगा होता है।

हमें अपने प्यार और आशीर्वाद से सींचने के लिए धन्यवाद।

चरण स्पर्श,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *