चलो गुरुपूर्णिमा में मिलके कुछ लक्ष्य बनायें

चलो गुरुपूर्णिमा में मिलके कुछ लक्ष्य बनायें*,
आओ प्राणपण से उसे पूरा करके दिखाएं।

पसीने की स्याही से इतिहास रच डालें,
पूरे विश्व-ब्रह्मांड को समुद्र सा मथ डालें ।

तकलीफों – संघर्षों से लड़ के दिखाएं,
चलो गुरुवर का लक्ष्य पूर्ण करके दिखाएं।

चलो अपने अपने क्षेत्रों में इतिहास रच डालें,
गर्भ में ही युगनिर्माण की नींव भर डालें।

चलो बच्चे बच्चे में संस्कार गढ़ दें,
युवाओं को युग सृजन से जोड़ दें।

चलो घर घर में जप-ध्यान और योग पहुंचा दें,
आओ मनुष्य मात्र में देवत्व जगा दें।

चलो जन जन को स्वाध्याय-सत्संग करा दें,
आओ घर घर में अखण्डज्योति पहुंचा दें।

व्यसनमुक्त और योगयुक्त भारत बनाएं,
ज्यादा से ज्यादा धरती को हरा भरा बनाएं।

असम्भव को चलो सम्भव करके दिखाएं,
कलियुग को सतयुग में बदल के दिखाएं।

चलो गुरुपूर्णिमा में मिलके कुछ लक्ष्य बनायें,
आओ प्राणपण से उसे पूरा करके दिखाएं।

श्वेता चक्रवर्ती
डिवाइन इंडिया यूथ असोसिएशन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *